कैलास सत्यार्थी की जीवनी / Kailash Satyarthi Biography In Hindi
कैलास सत्यार्थी की जीवनी / Kailash Satyarthi Biography In Hindi
कैलास सत्यार्थी भारतीय बाल अधिकार और शिक्षा वकील और बाल मजदूरी के खिलाफ लड़ने वाले कार्यकर्त्ता है. उन्होंने 1980 में बचपन बचाओ आन्दोलन की स्थापना की थी और 144 देशो से 83000 बच्चो की उन्होंने सुरक्षा की थी. उन्होंने इन बच्चो को उनके अधिकार दिलवाए. सत्यार्थी राष्ट्रिय ही नही बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बाल कामगारों से काम कराने का विरोध करते है.
कैलास सत्यार्थी का प्रारंभिक जीवन :
सत्यार्थी का जन्म 11 जनवरी 1954 को भारत में मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में हुआ था. उनका वास्तविक नाम कैलास शर्मा है.
उन्होंने गवर्नमेंट बॉयज हायरसेकण्ड्री स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा और सम्राट अशोक टेक्नोलॉजिकल इंस्टिट्यूट, विदिशा से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढाई पूरी की और फिर हाई-वोल्टेज इंजीनियरिंग में उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन की उपाधि प्राप्त की.
उनके इस काम के लिए उन्हें राष्ट्रिय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बहोत से पुरस्कार भी मिले है. जिसमे 2014 में उन्हें दिया गया नोबेल पुरस्कार भी शामिल है. इस पुरस्कार को उन्होंने पकिस्तान की मलाला योसुफ़जाई के साथ बाटा था.
सत्यार्थी को बहोत से पुरस्कार और सम्मानों से विश्व जगत में नवाजा गया है. निचे उन्हें दिए हुए कुछ मुख्य सम्मान और अवार्ड है.
कैलास सत्यार्थी के अवार्ड्स और सम्मान – Kailash Satyarthi Awards
2015 : हॉवर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा “साल का सर्वश्रेष्ट परोपकारी का सम्मान”.
2015 : अमित यूनिवर्सिटी, गुरगाव द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि.
2014 : नोबेल शांति पुरस्कार
2009 : लोकशाही का सर्रथक पुरस्कार (डिफेंडर ऑफ़ डेमोक्रेसी अवार्ड US)
2008 : अल्फोन्सो कामिन इंटरनेशनल अवार्ड (स्पेन)
2007 : इटालियन राज्यसभा का गोल्ड मेडल
2007 : US स्टेट डिपार्टमेंट द्वारा हीरो का सम्मान.
2006 : आज़ादी पुरस्कार (फ्रीडम अवार्ड, US)
1999 : फ्राइडरिच एबर्ट स्तिफ्टउंग अवार्ड (जर्मनी)
1998 : गोल्डन फ्लैग अवार्ड (नीदरलैंड)
1995 : रोबर्ट एफ. कैनेडी ह्यूमन राईट अवार्ड (US)
1995 : द ट्रम्पटर अवार्ड (US)
1994 : द आचेनेर इंटरनेशनल पीस अवार्ड (जर्मनी)
1993 : एलेक्टेड अशोका फेलो (US)
जरुर पढ़े :- नोबेल विजेता मलाला योसुफ़जाई की जीवनी